Header Ads Widget

Below Post Ad

Current Affairs for gram sachiv, patwari HSSC Exam 2021

 Current Affairs for Hssc Exam 


Current Affairs 2021 for gram sachiv, patwari, laboratory attendant, haryana police 

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 18 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक

• दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने जिसको नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- संदीप अग्रवाल

• कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में जितने प्रतिशत की दर से बढ़ी है- 2.3 प्रतिशत

• सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के जिस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- दुष्यंत दवे

• प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली जितने रेलगाड़ियां रवाना कीं -8

• जिस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है - ब्रिटेन

• पद्म विभूषण से सम्मानित जिस महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- गुलाम मुस्तफा खान

• अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- माला अडिगा

• जिस देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है- इंग्लैंड

• जिस भारतीय निशानेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया- सौरभ चौधरी

• भारत का जिस खिलाड़ी मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गया है- टी नटराजन

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और जिस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है- 850 मेगावाट

• ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान जिस देश को प्राप्त हुआ है- भारत

• जिस देश ने नई हाईस्पीड मैग्लेव (मैग्नेटिक लेविटेशन) ट्रेन के लिए प्रोटोटाइप का अनावरण किया है- चीन

• जिस देश के वर्तमान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को 2021 के देश के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया है- युगांडा

• हाल ही में श्रीलंका के जिस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- लसिथ मलिंगा

• हाल ही में जिस देश ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है- चीन

• जिस कंपनी को हाल ही में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)

• आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- संजू सैमसन

• वह फुटबॉलर जिसने 760 गोल दागकर जोसेफ बिकान को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दाग दिया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• अडानी समूह ने हाल ही में जितने हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तीन

• वह राज्य सरकार जिसने बागवानी विकास मिशन की घोषणा की- गुजरात

• जिस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है - हावड़ा कालका मेल

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 2 करोड़ रुपये

• जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जयंत खोबरागडे

• जिस बॉलीवुड अभिनेता के नाम पर दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा- सुशांत सिंह राजपूत

• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा जिस संस्था ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्तालक्षर किए हैं- डीआरडीओ

• जिस देश की सरकार ने हाल ही में COVID-19 के प्रभावों से उबरने में मदद करने के लिए 3.7 बिलियन डालर के पैकेज की घोषणा की- मलेशिया

• केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को जिस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की- पराक्रम दिवस

• फिलिस्तीन ने जितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है- 14 साल

27 January 2021 Current Affairs


Q.1. 51वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. गोवा
Q.2. विशेष Covid जागरूकता अभियान का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. जी किशन रेड्डी
Q.3. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है ?
Ans. 32
Q.4. किस राज्य सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा ABHYUDAYA की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.5.  'एक पौधा सुपोषित वेटी के नाम नामक योजना' किसने शुरू की है ?
Ans. राजस्थान
Q.6.  सृष्टि गोस्वामी किस राज्य की एक दिन की मुख्यमंत्री बनीं हैं ?
Ans. उत्तराखंड
Q.7. एक ही राकेट पर 143 उपग्रह लांच कर के विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
Ans. Space-X
Q.8. भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25 जनवरी
Q.9. किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.10. किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक यात्री वाहनों में GPS और पैनिक बटन अनिवार्य किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Post a Comment

0 Comments