*18- अगस्त - रविवार*
*1* दिल्ली में भाजपा कल की बैठक, शाह-नड्डा मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल; पार्टी के नए अध्यक्ष और विधानसभा चुनावों पर चर्चा
*2* अमित शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत; 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा
*3* गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर हर दो घंटे में मांगी रिपोर्ट, सभी राज्यों को दिए निर्देश
*4* पीएम मोदी से IMA ने कोलकाता कांड में हस्तक्षेप की अपील की, पत्र लिखकर रखी पांच मांगें
*5* नकदी के लेनदेन की जानकारी नहीं दे रहे होटल और अस्पताल, अब आयकर विभाग कसेगा शिकंजा
*6* देशभर में तमाम होटल, अस्पताल समेत कई बड़े लग्जरी ब्रांड पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह संस्थान लगातार नकदी के लेनदेन को लेकर जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को ऐसे संस्थानों में नकदी के लेनदेन की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके बाद आयकर विभाग ने सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
*7* पीएम मोदी से आंध्र CM नायडू की मुलाकात; पोलावरम-अमरावती के लिए जल्द फंड जारी करने की मांग की, प्रदेश के लिए और भी मांगे रखी
*8* कोलकाता में निषेधाज्ञा लागू, सात दिन रैली-धरना प्रदर्शनों पर रहेगी रोक; उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
*9* ध्यान भटका रहीं ममता बनर्जी, उन्हें दे देना चाहिए इस्तीफा; कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़कीं निर्भया की मां
*10* हरियाणा में 24 घंटे में 4 विधायकों ने JJP छोड़ी, इस्तीफा देने वालों में 2 पूर्व मंत्री; एक भाजपा, 3 कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं
*11* झगड़े में युवक की मौत से जयपुर में तनाव, शास्त्री नगर थाने में पत्थरबाजी, विधायक और आईपीएस के बीच तकरार
*12* 5000 करोड़ का है मुडा घोटाला, निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें सीएम', सिद्धारमैया पर हमलावर भाजपा
*13* रक्षाबंधन और त्योहारी सीजन के कारण सोने की मांग बढ़ी, कारोबारियों को उम्मीद- भाव होंगे मजबूत
*14* घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक
*15* शोपियां में बादल फटने से तबाही, पुल टूटा, सड़कें नदी में तब्दील; श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से जलभराव
0 Comments