मौसम पूर्वानुमान अपडेट , हरियाणा सहित पूरे भारत का मौसम wether update

मौसम पूर्वानुमान अपडेट , हरियाणा सहित पूरे भारत का मौसम wether update 
#मौसम_अपडेट: उत्तर भारत में पुनः सक्रिय होगा मॉनसून, कल पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में कई जगह बारिश संभव:

पुरे भारत पर मॉनसून को छाए हुए 24 दिन बीत चुके हैं। मगर अभी तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान एक लंबी-चौड़ी बरसात के इंतज़ार के बैठे हुए है। 

पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान में अभी तक जितनी भी बरसाती कार्यवाही हुई है वो सभी बिखरे तौर पर ही हुई है। बड़े पैमाने पर बरसात देखने को नही मिली है। 

क्योंकि
1) मॉनसून Axis अभी तक एक दिन के लिए भी तराई इलाको मे ठहर नही पाई है। जिसके कारण पंजाब और हरियाणा का तराई क्षेत्र बारिश से वंचित हैं।
2) अभी तक कोई भी LPA या CC उत्तर भारत की तरफ नही आया है जिससे बरसात में कमी बनी हुई हैं।
3) कमजोर परिस्तिथियों के कारण न ही Local Heat factor से बादल बन रहे है।
जब भी मॉनसून axix ऊपर आती हैं तो अकेली टर्फ भी बरसात कराने में कारगार साबित नही हो पा रही है, जब तक कोई बाहरी दबाव वाला सिस्टम न बने जैसे कोई LPA या CC या WD। 

• मौसम प्रणालियां:
• एक WD पाकिस्तान के पश्चिमी इलाको पर बना हुआ है।
• एक CC हिमाचल के इलाको पर बना हुआ है।
• एक CC मध्य राजस्थान पर विकसित हुआ है।
• एक WMLP छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर बना हुआ है।
• एक CC बिहार और बंगाल पर बना हुआ है।
• मॉनसून Axis जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला से होते हुए WMLPA से बीच से गुजर रही है।

• कल का मौसम पूर्वानुमान:

कल जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश भी देखने को मिलने वाली है।

उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। कुमायूं क्षेत्र में कही कही अति भारी बारिश भी देखने को मिलेगी।

पंजाब के हिमाचल से लगते जिलों यानी पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। 
अमृतसर, कपूरथला, तरन तारन, जालंधर, लुधियाना और संगरूर में हल्की बारिश की संभावना है। कही कही तेज बारिश भी हो सकती है। शेष पंजाब के इलाकों में मौसम आंशिक रूप से बादलवाही वाला रहेगा और दोपहर बाद में कही कही बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश की भी संभावना बन रही है।
कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुडगांव, महेंद्रगढ़ जिले में भी बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। 
पश्चिमी हरियाणा के बाकी हिस्सों के कल मौसम लगभग साफ और आंशिक रूप से बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कुछ जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी, गोरखपुर और चित्रकूट संभाग के जिलों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी संख्या की भी प्रबल संभावना बनी हुई है।
लखनऊ, देवीपाटन, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी और प्रयागराज संभाग के जिलों में मौसम लगभग साफ और हल्के बादलों वाला रहेगा।। दोपहर बाद कुछ जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान 
कल बांसवाडा और डुंगरपुर जिले में अनेकों जगह भारी बारिश होगी। कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश भी संभव है। प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, जयपुर, दौसा जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश तो कही कही अति भारी बारिश भी संभव है।

जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी , जोधपुर, बीकानेर, पश्चिमी चुरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। 
शेष राजस्थान के जिलों में मौसम लगभग साफ और हल्के बादलों वाला रहेगा। बरसात की ज्यादा उम्मीद नहीं है। हालाकि दोपहर बाद कही कही बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर, नर्मदापुरम, निमाड़, इंदौर संभाग के जिलो में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। कुछ जगह अति भारी बारिश होगी तो कही कही भारी से अति भारी बारिश भी संभव है।
उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में कल कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है। कई जगह भारी बारिश होगी और कुछ जगह अति भारी बारिश भी देखने को मिलेगी।

आगे क्या:
मध्य भारत पर बना LPA 24 जुलाई को कमजोर हो जाएगा। जिसके बाद मानसून Axix 1/1.5 दिन के लिए एक बार फिर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पहुंच जाएगी। साथ में 24 जूलाई को एक ताजा WD भी आ रहा है, जिससे बरसात में और भी इजाफा होगा।
मगर मॉनसून Axis 26 जुलाई को दोबारा दक्षिण की तरफ चली जाएगी। जिससे उत्तर भारत में बरसात फिर से कम हो जाएगी। 
लेकिन 28 जुलाई को मध्य भारत पर बने सिस्टम कमजोर पड़ सकते हैं, जिससे Axis फिर से पंजाब, हरियाणा की तरफ आने लगेगी। जुलाई का अंतिम हफ्ता पंजाब, हरियाणा, दिल्ली , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में झमाझम बारिश लेकर आ सकता ह

Post a Comment

0 Comments