Aaj Ki taza khabren 19 जुलाई 2024 आज दिन भर की news update
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC बोला- NEET का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी हो; यूपी में ट्रेन हादसा, 3 मौतें; हार्दिक पंड्या-नताशा तलाक लेंगे*
*1* PM मोदी भाजपा हेडक्वार्टर में कर्मचारियों से मिले, लोकसभा चुनाव में उनके प्रयासों की सराहना की; 4 जून को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था
*2* SC का आदेश-NEET रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी हो, NTA शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करे; अगली सुनवाई 22 जुलाई को
*3* ट्रेन हादसे के पीछे साजिश? चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से पहले लोको पायलट ने सुनी थी धमाके की आवाज
*4* NEET पेपरलीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS से गिरफ्तार किए चार डॉक्टर
*5* समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, अडवांस्ड जहाजों का बेड़ा रखेगा दुश्मन पर नजर, सरकार खर्च करेगी 70 हजार करोड़
*6* मानसून सत्र में छह नए विधेयक पेश करेगी सरकार, लोकसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति का किया गठन
*7* यूपी BJP में नहीं थम रहा घमासान, केशव मौर्य के समर्थन में आए पूर्व मंत्री, खुल कर हो रही बयानबाजी
*8* यूपी पुलिस का आदेश-कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें दुकानदार, मकसद- कांवड़ियों को दुकानदार का धर्म पता चल सके; अखिलेश बोले- ये सामाजिक अपराध
*9* जनम जात मत पूछिए; कांवड़ रूट पर नाम विवाद के बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी का छलका दर्द,कांवड़ रुट पर दुकानदारों के नामों पर उपजे विवाद के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, लेकिन अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए
*10* आरबीआई बुलेटिन के मुताबिक अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, पर खाद्य महंगाई बनी चिंता का कारण
*11* जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद खजाना निकला, भीतरी रत्न भंडार में सोने से भरी 4 अलमारी, 3 संदूक मिले; भारी इतने कि हिले तक नहीं
*12* बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत; सभी हरियाणा के थे
*13* मौसम: 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, केरल और मुंबई जलभराव से बेहाल; हिमाचल में 24 जुलाई तक बरसेंगे बदरा
*14* बांग्लादेश: पुलिस-छात्रों के बीच झड़प, 18 और प्रदर्शनकारियों की मौत; हालात काबू करने को आंसू गैस के गोले दागे
*15* हार्दिक पांड्या का नताशा से हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म
*16* श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव; वनडे में रोहित कैप्टन, कोहली भी खेलेंगे
*17* IND-W vs PAK-W: महिला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत
0 Comments