Header Ads Widget

Below Post Ad

आज सुबह की मुख्य खबरें 20 जुलाई 2024 Breaking News update

आज सुबह की मुख्य खबरें 20 जुलाई 2024 Breaking News update 

🔸 *कैप्टन अंशुमान सिंह विवाद के बीच सरकार का बड़ा ऐलान: जवान के शहीद होने पर मिलने वाली राशि का 50% माता-पिता को मिलेगा*

🔸बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू, सेना तैनात, विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोगों की मौत

🔸बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच 245 भारतीय स्वदेश लौटे

🔸IAS पूजा ने की जालसाजी की इंतिहा, अपना, माता-पिता का भी बदला नाम: UPSC

🔸स्वामी प्रसाद मौर्य व बेटी संघमित्रा भगोड़ा घोषित, गिरफ्तारी वारंट जारी

🔸सेना ने जम्मू में 500 स्पेशल पैरा कमांडो तैनात किए:यहां 50-55 पाकिस्तानी आतंकियों के होने की आशंका; भारत में टेरर नेटवर्क एक्टिव करना इनका मकसद

🔸दिल्ली में हर दिन 700 लोग साइबर फ्रॉड का शिकार:साइबर क्राइम सेल के DCP बोले- प्रतिदिन 1700 शिकायत के कॉल, इनमें 800 कंप्लेंट नई

🔸इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई:याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT जांच हो, पार्टियों से पैसे वसूले जाएं

🔸अब उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग के खाद्य विक्रेताओं से दुकानों पर अपना नाम लिखने को कहा गया

🔸नीट-यूजी: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 20 जुलाई की दोपहर तक सभी छात्रों के अंक सार्वजनिक करने कहा

🔸Microsoft Server Down: रुक गई दुनिया की रफ्तार, उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप, CrowdStrike ने कहा- साइबर अटैक नहीं

🔸कर्नाटक विधानसभा में वाल्मीकि निगम घोटाले को लेकर हंगामा; सीएम ने कहा- दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

🔸सोशल मीडिया एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने PM मोदी को दी बधाई

🔸​​​​​​​​चंद्रशेखर आजाद ने किया यूपी की सभी 10 सीटों से उपचुनाव लड़ने का ऐलान, सपा-भाजपा की बढ़ सकती है टेंशन

🔸MP में परिवहन चैक पोस्ट बंद, सीएम मोहन यादव के फैसले से गदगद हुए ट्रांसपोर्टर्स

🔸FIR दर्ज होने पर ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की पहली प्रतिक्रिया, 'न्यायपालिका अपना काम करेंगी जो भी होगा में अपना जवाब दूंगी

🔸बिलकिस बानो केस में दोषियों की अंतरिम जमानत याचिका खारिज:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दूसरी बेंच के आदेश पर अपील की सुनवाई नहीं कर सकते

🔹Women Asia Cup 2024 : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से 35 गेद शेष रहते हराया

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 

*1* एक सॉफ्टवेयर अपडेट और 15 घंटे माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, दुनियाभर में 4295 फ्लाइट कैंसिल, बैंक-स्टॉक मार्केट पर भी असर; ब्रिटेन में टीवी चैनल का प्रसारण रुका

*2* भारत में पेमेंट सिस्टम पर नहीं दिखा माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का बड़ा असर, आरबीआइ ने संस्थाओं को सतर्क रहने के लिए कहा

*3* सर्वर ठप होने पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान- खामी का चला पता, जल्द समाधान निकलने की उम्मीद

*4* दहशतगर्दों की खैर नहीं; अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकी नेटवर्क ध्वस्त करने पर जोर

*5* आतंकियों खात्मा करेंगे पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो, जम्मू क्षेत्र में सेना ने बढ़ाई जवानों की संख्या

*6* बड़ी संख्या में चेक बाउंस मामलों का लंबित रहना गंभीर चिंता का विषय', सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी,शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालतों में बड़ी संख्या में चेक बाउंस से जुड़े मामले लंबित हैं, जो हमारी न्यायिक प्रणाली के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे मामलों में प्रतिपूरक पहलू को दंडात्मक पहलू पर प्राथमिकता दी जाएगी

*7* बजट से पहले सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा- 12 करोड़ नौकरियां छिनी; पूंजीपतियों को मिलेगी तवज्जो

*8* झारखंड: आज रांची में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह, दो सत्रों में होगी बैठक

*9* इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई, याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT जांच हो, पार्टियों से पैसे वसूले जाएं

*10* कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के आदेश पर विवाद, प्रियंका गांधी ने कहा-यह लोकतंत्र पर हमला; NDA के 3 सहयोगी दल भी विरोध में

*11* यूपी में सरकार और संगठन के बीच तकरार बढ़ी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम का इस्तीफा, मीडिया से बातचीत में सोनम ने सरकारी अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा, प्रश्न उठाने पर अधिकारी धमकी देते हैं। मुख्यमंत्री से शिकायत करते-करते थक गई हूं। सोनम के इन आरोपों के बाद एक बार फिर नेताओं व कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने का मुद्दा गरमा गया है। 

*12* यूपी भाजपा में घमासान: 27 जुलाई को दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

*13* महायुति में 100 प्लस तो MVA में 125 से 150 पर रार, विधानसभा चुनाव से पहले दोनों धड़ों में हो रही है तकरार

*14* एशिया कप- भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया, PAK 108 पर ऑलआउट; टारगेट 14 ओवर में चेज, शेफाली और मंधाना ने उड़ाए पाकिस्तान के परखच्चे, भारत का एशिया कप में धमाकेदार आगाज

*15* पहली तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 5% घटकर 15138 करोड़ हुआ, जियो इंफोकॉम का 12% बढ़ा

*16* बांग्लादेश में देशव्यापी कर्फ्यू, सेना ने मोर्चा संभाला, आरक्षण के खिलाफ हिंसा में अब तक 105 की मौत; 405 भारतीय स्टूडेंट्स घर लौटे



Post a Comment

0 Comments