बिल्ला श्योराण होंगे hssc के नए चेयरमैन
दोस्तो आज यानि 15 मार्च 2023 को hssc chairman खदरी जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सुनने में आ रहा है कि बिल्ला श्योराण एच एस एस सी के नए चेयरमैन होंगे। खदरी जी ने कहा है कि आचार संहिता में नया चेयरमैन नही बनाया जा सकता इसलिए उन्होंने पद छोड़ा है ताकि नया चेयरमैन बनाया जा सके उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था। अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नही हुई है कि billa shyoran को hssc चेयरमैन का पद दे दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि बिल्ला श्योराण hssc के नए चेयरमैन होंगे।
0 Comments