Pariwar Pahchan Patra (PPP) Family Id Update
*फैमिली आईडी को लेकर महत्वपूर्ण सूचना*
**आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि 30 मार्च 2023 से पहले।*
Family ID Update
*जिसकी फैमिली आईडी में कोई भी दिक्कत या कमी हैं तो जल्दी से जल्दी ठीक करवा लें और आपके पास अगर कोई कॉल आती है तो फैमिली आईडी के बारे मे तो उनको सही जानकारी दे। अगर आप अपनी फैमिली आईडी ठीक नही करवाएंगे तो आपको सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलनी होगी आप उन सभी सुविधाओं से वंचित रह जाओगे और आपको कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी।*
*महत्वपूर्ण प्वाइंट जिन पर गौर करें*
1. एक मोबाईल न. केवल एक ही फैमिली आईडी में होना चाहिए। दूसरी फैमिली आईडी मे वही मोबाइल नंबर नही होना चाहिए, अलग होना चाहिए।
2. उम्र का सबूत अपलोड करें ओर अपनी Date of Birth को अपने Document Proof के अनुसार ही भरें, न कि आधार कार्ड के अनुसार।
3. अपना, अपने माता - पिता का नाम या पति व पत्नी का नाम आपके उचित दस्तावेज के अनुसार ही लिखवायें, किसी प्रकार की गलत जानकारी न दें।
4. अपना मोबाईल नंबर अपनी फैमिली आईडी मे वही दें जो 24 घंटे चालू रहता हो और पर्सनल नंबर हो।
5. अपने पते के साथ आस पास की किसी खास जगह या घर या पंचायत भवन आदि को लैंडमार्क के तौर पर जरूर लिखवायें ।
6.अपनी आमदनी चेक करवा ले, अगर गलत चढ़ गई है तो ठीक करवा लें। और अगर कहीं कम या ज्यादा वेरिफाई हो गयी है तो उसके लिए ग्रीवांस से रिक्वेस्ट लगवा दें।
7. अपनी जाति सही से चेक करें, अगर कही गलत verify हो गईं हैं तो ठीक करवा ले। अगर वेरिफाई नही हुई है तो उसकी Request लगवा दें। वह आपसे जानकारी लेने के बाद अपने आप वेरिफाई हो जायेगी।
8. अगर कोई दिव्यांग है और उसने अपनी फैमिली आई डी मे डिटेल्स नही दी हैं तो दे दें। ध्यान रहे जो सर्टिफिकेट 1 Sep 2022 से पहले के हैं और हाथ से लिखे हुए हैं और जिनके उपर बार कोड नही है वह सब रदद् हो जायेंगे। सो अपने नये कार्ड बनवा कर ही उपलोड् करें।
9. किसी भी जन की सिंगल फैमिली आई डी मान्य नही है, चाहे वह बच्चा हो या बड़ा।
*ध्यान रहे फैमिली आईडी में जो भी त्रुटियाँ हैं वह सभी अपने नजदीकी CSC केंद्र या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर ठीक करवा ले।*
*नोट* : ध्यान रहे फोन पर किसी से कोई भी OTP share न करें। व् न ही अपने बैंक एकाउंट की कोई भी डिटेल share करें।
*सभी ओपरेटर हर ग्राहक की संपूर्ण जानकारी भरें, कोई भी कॉलम खाली न छोड़े।*
अगर आप फैमली id का काम करवा रहे है तो मोबाइल otp को जरूर बताए, otp आधार कार्ड पर जो मोबाइल न दिया है और फैमली id में जो न दिया है दोनो पर आएंगे।
यदि अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल न खो दिया है, फेक दिया है, रिचार्ज नही किया है, तो पहले आप आप अपने आधार कार्ड को अपने चालू न के साथ अपडेट करवाए उसके बाद फैमली id ठीक करवाए......
*फैमली id ठीक करवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-*
👉 परिवार में सभी के आधारकार्ड
👉 परिवार के सदस्यों के वोट कार्ड (पहचान पत्र)
👉 परिवार के सदस्यों के बैंक खाते की पासबुक
👉 परिवार के बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र
👉 परिवार के सदस्यों के पेन कार्ड
👉परिवार के सदस्यों के 5 वी, 8 वी, 10वी की मार्कशीट या स्कूल स्थानांतरण पत्र
👉 दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि कोई सदस्य है)
*सभी कागजात ओरिजनल ले जाने है।*
0 Comments