YIL Recruitment 2023 Govt Jobs 5458 Posts

YIL Recruitment 2023 Govt Jobs 5458 Posts

Govt Jobs 2023  सरकारी नौकरी

यंत्र इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 5458 पदों पर निकाली भर्ती, योग्य उम्मीदवार 30 मार्च तक करें आवेदन

YIL Recruitment 2023
यंत्र इंडिया लिमिटेड

कुल पद 5458

क्वालिफिकेशन

10 वीं, आईटीआई डिग्री

Age Limit for this Govt Jobs

24 वर्ष

लास्ट डेट

30 मार्च 2023

यंत्र इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन

के अनुसार, ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 5458 पदों पर भर्ती की

जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से शुरू

होगी। यहां अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मार्च

2023 तक का समय दिया जाएगा।


इस वैकेंसी के माध्यम से 5458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इसमें नॉन आईटीआई कैटेगरी में 1944 पदों पर भर्तियां की
जाएंगी। वहीं एक्स आईटीआई कैटेगरी में 3514 पदों पर
भर्तियां होंगी।


Educational Qualification 


उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं
पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई
सर्टिफिकेट होना चाहिए।


Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 15 से 24 साल की आयु
वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षण
के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार
अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


How to apply YIL Vacancy

.
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Career के लिंक पर क्लिक
करें।
इसके बाद Trade Apprentice 57 Batch short
advt – Online Application के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव हो जाएगी।



Post a Comment

0 Comments