NHM Haryana Driver Vacancy 2021

 NHM Haryana Driver Vacancy 2021 


Advertisement for the post of Driver under outsourcing (by Speed Security System)


एम्बुलेंस ड्राइवर के पदों पर भर्ती

आयु सीमा
हरियाणा सरकार की आउटसोर्सिंग पालिसी के अनुसार।


आवेदन शुल्क
:उक्त पदों पर भर्ती नि:शुल्क होगी।


स्पीड सिक्योरिटी सिस्टम, कमरा नम्बर 2, सिविल अस्पताल, नारनौल द्वारा महेन्द्रगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के आधार पर ड्राइवरों के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन पन्न आमन्त्रित हैं। पदों पर भर्ती के लिये योग्यता व अन्य शर्ते निम्नवत हैं - 


पद का नाम
: ड्राइवर
पद संख्या व आरक्षण 33 (सामान्य-16, एससी-6, बीसीए-5. बीसीबी-3, ईडब्ल्यूएस-3)

शैक्षिक योग्यता
1. दसवीं पास हिन्दी अथवा संस्कृत विषय सहित ।
2. कम से कम तीन वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का लाइसेंस।
3, कलर बलाइण्डनेंस न हो।


वेतनमान
: डी.सी.दर के अनुसार।


अन्तिम तिथि
27 सितम्बर 2021 (सायं 5 बजे तक)
आवेदन का पता : आवेदन दिनांक 27 सितम्बर 2021 (सायं 5.00 बजे ) तक किसी भी कार्य दिवस में सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों के साथ निम्र पते पर व्यक्तिगत रुप से जमा किया जा सकता है-


0/o Outsourcing Agency, Room No. 2, Civil Hospital,
Narnaul, Distt Mohindergarh [Haryana]


आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज


आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न की जाएं
क) शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
जन्म तिथि हेतु शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र ।
ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
घ) अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
ड) ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि।
च) निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।


NHM Haryana Driver Vacancy 2021


नोट
1. ड्राइविंग टेस्ट के लिये केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों का ही बुलाया जाएगा।
2. ड्राइविंग परीक्षा के लिये आते समय आवेदकों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ में लेकर आने होंगे।
3. पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है।
4. पदों पर नियुक्ति हरियाणा सरकार की आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत एजेंसी के माध्यम से की जाएगी।


आवश्यक निर्देश वेबसाईट https://mahendragarh.gov.in पर उपलब्ध हैं।


NHM Haryana Driver Vacancy 2021 Application Form - Click Here



Post a Comment

0 Comments