Rajasthan CHO Vacancy Rejected Candidate List
Rajasthan National Health Mission CHO Bharti New Update
दोस्तो आप ने अगर राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के तहत CHO Vacancy 7410 के लिए आवेदन किया था तो यह सूचना आप के लिए अति आवश्यक है।
राजस्थान सरकार द्वारा CHO भर्ती से जुड़ा नोटिस जारी कर दिया है।
जिसके अंदर उन सभी कैंडिडेट की लिस्ट दी गई है जिन को आरक्षित श्रेणी से अनारक्षित श्रेणी में डाल दिया गया है।
साथ ही CHO भर्ती के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा डॉक्यूमेंट जिनके पूरे नही पाए गए उनको भर्ती से बाहर कर दिया गया है उसकी लिस्ट भी इस पीडीएफ फाइल में है।
जिन कैंडिडेट ने अपने आप को CHO भर्ती का फॉर्म भरते समय राजस्थान का मूल निवासी बताया था उन के डॉक्यूमेंट सही नही पाए गए या बाहर के निवासी पाए गए हैं उन की लिस्ट दी गई है।
इसके साथ ही जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटा में CHO vacancy के लिए अप्लाई किया था उन के स्पोर्ट्स से जुड़े डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेज दिए गए हैं उन को अभी पेन्डिंग में रखा गया है।
जिन भी कैंडिडेट को इससे कोई आपत्ति है वो अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं ।
इस लिंक के जरिये - CLICK HERE
राजस्थान CHO Bharti 2020 के उपरलिखित लिस्ट पीडीएफ download Link -
पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद ही pdf download करें।
0 Comments