Diesel Rail Ingine Karakhana Patiyala Recruitment 2021
डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना/पटियाला
विज्ञापन सूचना स0001/2020-21/अप्रैटिस
महत्वपूर्ण तिथियां
Online आवेदन के खुलने की तिथि - 09/03/2021
Online आवेदन बन्द होने की तिथि - 31/03/2021
फीस दिनांक - 07/04/2021
तक बैंक समयानुसार भरी जा सकती है )
विषय : अप्रैटिस एक्ट 1961 के अन्तर्गत एक्ट अप्रैटिस प्रशिक्षण हेतु ।
अप्रैटिस एक्ट 1961 के निर्देशानुसार डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना, पटियाला
में निम्नलिखित ट्रेडों में अप्रेटिंस उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव है । योग्य अभ्यार्थियों के ऑन लाइन आवेदन पत्र दिनांक 31.03.2021 को 17.00 बजे तक डीजल रेलईजन आधुनिकीकरण कारखाना, पटियाला 147003 की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर किए जाएं। उसके बाद यह लिंक अनुपलब्ध (inactive) हो जाएगा।
योग्यता - 8वीं/ 10वीं + ITI
रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 31.07.06 को जारी किये पत्र सं० ई (एम.पी.पी.) 2006/6/10 के अनुसार निम्नलिखित सभी कैटेगरियों को जोड़कर विभिन्न ट्रेडों में सीटों पर 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाने का प्रावधान है।
1. मृत/विकलांग भूतपर्व सैनिक, वह भी जो शान्ति समय में मृत/विकलांग हुये हैं, के बच्चे।
2. भूतपूर्व सैनिकों के बच्चे
3. कार्यरत सैनिकों के बच्चे
4. कार्यरत सैन्य अधिकारियों के बच्चे
5. भूतपूर्व सैनिक
आयु सीमा:
दिनांक 31.03.2021 को इलैक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीज़ल), मशिनिष्ट एवं फिटर ट्रेड के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है, वैल्डर (गैस एवं इलैक्ट्रिक) ट्रेड के लिए आयु सीमा
दिनांक 31.03.2021 को 15 से 22 वर्ष है।
सभी ट्रेडों में अनूसूचित जाति (SC), अनूसूचित जन जाति (ST) के मामले में 5 वर्ष तथा अन्य पि. वर्ग (OBC) के मामले में 3 वर्ष तक ऊपरी आयु सीमा में छूट दिये जाने का प्रावधान है। परन्तु यह छूट उन्हीं उम्मीदवारों को देय होगी जिनके पास आवेदन करने की अंतिम तिथी तक वैध जाति प्रमाण पत्र होगा।
प्रोसैसिंग फीस:
आवेदन करते समय आवेदक को प्रोसेसिंग फीस के रूप में रू 100 + लागू सेवा प्रभार का भुगतान करना होगा। जिसका रिफंड नहीं किया जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति /शारीरिक रूप से विकलांग/महिला उम्मीदवारों द्वारा किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान करना अपेक्षित नहीं है।
अन्य आवेदकों को प्रोसेसिंग फीस के भुगतान की रसीद संभाल के रखनी होगी। उसे दस्तावेजों के सत्यापन के समय मांगा जाएगा। जिस आवेदक के पास प्रोसेसिंग फीस के भुगतान की रसीद नहीं होगी, उसकी उम्मीदवारी को तुरन्त अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
Diesel Rail Ingine Karakhana Patiyala Recruitment 2021
चयन प्रक्रिया:-
मैरिट सूची आवेदकों द्वारा मैट्रिक कक्षा और आई.टी.आई. दोनों परीक्षाओं में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों की औसत के आधार पर (दोनों को बराबर महत्व देते हुए) तैयार की जाएगी । (उदाहरणत:
यदि आवेदक के मैट्रिक/ दसवीं में 70% अंक हैं तथा आई०टीआई० में 80% अंक हैं तो दोनों परीक्षाओं के प्रतिशत अंकों की औसत (70+80)/2=75% होगी।)
यह सूची प्रत्येक ट्रेड में विज्ञापित सीटों की संख्या और प्रचलित निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, भूतपूर्व सैनिकों तथा विकलांग व्यक्तियों इत्यादि हेतु दिये जाने वाले आरक्षण पर भी आधारित होगी।
वैल्डर(गैस एवं इलैक्ट्रिक) ट्रेड में भी मैरिट सूची मैट्रिक कक्षा तथा आई.टी.आई. दोनों परीक्षाओं में
प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों की औसत के आधार पर (दोनों को बराबर महत्व देते हुए) तैयार की जाएगी । इस ट्रेड में यदि ऐसी स्थिती होती है कि मैट्रिक पास आवेदक पूरे नहीं मिल पाते हैं तो ही
निचली कक्षाओं के आवेदकों पर उस निचली कक्षा एंव आई०टी०आई० के प्राप्त अंकों के आधार पर
विचार किया जाएगा।
दो या अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक एक जैसे होने की स्थिति में उम्र में बड़े (as per date of birth)
उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। जन्म तारीख समान हो तो ऐसे मामले में जिस उम्मीदवार ने
मैट्रिक/दसवी कक्षा की परीक्षा पहले पास की हो पर पहले विचार किया जाएगा ।
वेतनमान
आवेदन हेतु आवेदक की तैयारी
उम्मीदवारों को उनके अपने हित में सलाह दी जाती है कि वह विज्ञापन नोटिस को ध्यान से पढ़ लें। यदि उन्हें यह सन्तुष्टि है कि वे आवेदन की योग्यता की शर्ते पूरी करते हैं तथा उनके पास आवेदन के समय सभी वांछित दस्तावेज हैं, तो ही वे ONLINE माध्यम से आवेदन दें।
ऑन लाईन आवेदन हेतु संबंधित लिंक पर क्लिक करने से पहले निम्नलिखित जानकारी/दस्तावेजों
को अपने पास तैयार रखें।
1. e-mail id.
2. आवेदनकर्ता का नवीनतम JPEG में स्कैन किया हुआ फोटो, साईज 100 kb से अधिक न हो।
3. हिन्दी या अंग्रेजी में हस्ताक्षर भी JPEG फोरमेट में स्कैन किए हो, साईज 25 kb से अधिक न हो।
4. आवेदक का Bio-data, आवेदक अपना और पिता का वही नाम भरे जो उसके मैट्रिक एवं आई.टी.आई. प्रमाण-पत्रों में दर्ज हो ।
5. मैट्रिक एवं आई.टी.आई. प्रमाण-पत्रों में प्राप्त अंकों का प्रतिशत ।
6. मैट्रिक/दसवीं कक्षा के अंक यदि सी.जी.पी.ए. (CGPA) में हैं तो सी०जी०पी०ए० को 9.5 से गुणा कर प्रतिशत में परिवर्तित कर अंक दर्शाए जाएं ।
7. अपने क्षेत्रा के डाकखाने का पिनकोड ।
8. मोबाईल नं।
9. इस अधिसूचना के सन्दर्भ में आवेदन करने से पूर्व
Ministry of Skill Development and
Entrepreneurship के पोर्टल (www.apprenticeship.gov.in) पर निम्नानुसार Registration करें व Apply करें :-
0 Comments