Current Affairs in Hindi 2021
02 March 2021 Current Affairs
Q.1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कव मनाया जाता है ?
Ans. 28 फरवरी
Q.2. किस राज्य सरकार ने हक्का बार पर रोक लगाने की घोषणा की है ?
Ans. झारखण्ड
Q.3. भारत और किस देश के बीच 19वें गृह सचिव स्तर की वार्ता संपन्न हुई है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.4. किसने टनकपुर दिल्ली जंक्शन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है ?
Ans. पीयूष गोयल
Q.5. किस राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु में तीन वर्ष की कटौती की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.6. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने मिश्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्डकप में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. कांस्य
Q.7. कर्नाटक के किस जिले में 'खिलौना निर्माण क्लस्टर' की आधारशिला रखी गयी है ?
Ans. कोप्पल
Q.8. साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए किसे चुना गया है?
Ans. वेलचेरू राव
Q.9. वैज्ञानिकों ने किस राज्य में अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति की खोज की है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q.10. तरुण बजाज को किस विभाग का अतरिक्त प्रभार दिया गया है ?
Ans. राजस्व विभाग
03 March 2021 Current Affairs
Q.1. शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 01 मार्च
Q.2. किस राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.3. प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?
Ans. जयदीप भटनागर
Q.4. किसने वैश्चिक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.5. वी पी जॉय को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
Ans. केरल
Q.6. किसने मासिक लेनदेन में 1 बिलियन को पार कर लिया है ?
Ans. Рaytm
Q.7. किस बैंक ने PM-CARES फंड में 11 करोड़ रूपए का दान दिया है ?
Ans. SBI
Q.8. यूक्रेन कुश्ती में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. विनेश फोगट
Q.9. हीरो इंडियन वीमेन लीग 2020-21 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. ओडिशा
Q.10. पश्चिमी नौसेना कमान का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आर हरिकुमार
04 March 2021 Current Affairs
Q.1. तीसरा जन औषधि दिवस समारोह कब से शुरू हुआ है ?Ans. 01 मार्च
Q.2. किस राज्य सरकार ने खाद्य मिलावट करने वालों को आजीवन कारावास का प्रावधान किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.3. ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. मनप्रीत वोहरा
Q.4. ग्लोबल बायो इंडिया 2021 का उद्धाटन किसने किया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.5. ब्रिटेन के दो क्रुज जहाज़ों को भारत के किस राज्य में खंडित किया गया है ?
Ans. गुजरात
Q.6. किस बैंक ने गुहा ऋण की ब्याज दरों को घटाकर 6.7% कर दिया है ?
Ans. SBI
Q.7. अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. ऋषिकेश
Q.8. किस देश ने पहली बार U.AE के राजदूत का स्वागत किया है ?
Ans. इजराइल
Q.9. Because India Comes First नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. राम माधव
Q.10. 'पूर्वी नौसेना कमान' का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अजेन्द्र बहादुर सिंह
05 March 2021 Current Affairs
Q.1. 'विश्व वन्यजीव दिवस' कब मनाया गया है ? Ans. 3 मार्च
Q.2. किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.3.AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. मैरी कॉम
Q.4. आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ?
Ans. 10
Q.5. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?
Ans. दिल्ली
Q.6. हाल ही में फरवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है ?
Ans. 7%
Q.7. 'घरो की पहचान चेलिकी नाम' नामक योजना शुरू की है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.8. प्रशांत किशोर को किस राज्य के मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंजाब
Q.9. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट का सबसे बड़ा आवेदक देश कौन बना है ?
Ans. चीन
Q.10. 'CRPF" के DG का अतरिक्त प्रभार किसने संभाला है ?
Ans. कुलदीप सिंह
7 March 2021 Current Affairs
Q.1. COVAXIN को अधिकृत करने वाला अफ्रीका का पहला देश कौन बना है ?
Ans. जिम्बाब्वे
Q.2. DRDO ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीक का उड़ान परीक्षण कहाँ किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. एक ओवर में छः छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज कौन बने हैं ?
Ans. कीरोन पोलार्ड
Q.4. जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. MIT
Q.5. फ्रीडम हाउस ने भारत का स्वतंत्रता स्कोर 71 से घटाकर कितना किया है ?
Ans. 67
Q.6. रक्षा उपकरणों की बिक्री के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. फिलीपींस
Q.7. PNB हाउसिंग फाइनेंस ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. Yes बैंक
Q.8. खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स में कौन शीर्ष स्थान पर रहा है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.9. किस राज्य ने कृषि जनगणना आयोजित करने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
Q.10. दुनियां का पहला प्लैटिपस अभ्यारण्य कहाँ बनेगा ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
8 March 2021 Current Affairs
Q.1. किस राज्य सरकार ने फैक्ट चेक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट लांच किया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश
Q.2. किस राज्य ने मो छटुआ और ई कालिका मोबाइल एप लांच किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. किस राज्य ने देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पालिसी लांच की है ?
Ans. कर्नाटक
Q.4. किसे साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. मोहन कृष्ण बोहरा
Q.5. हाल ही में बलदेव शरण नारंग का निधन हुआ वह थे ?
Ans. संगीतकार
Q.6. कहाँ ड्रोन रिसर्च के लिए अत्याधुनिक केंद्र का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. IIT रूडकी
Q.7. 'हर दिल की धड़कन' नामक रेडियो स्टेशन 90.4 का उद्भाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.8. किस देश ने 6% से अधिक आर्थिक विकास का लक्ष्य तय किया है ?
Ans. चीन
Q.9. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिल्ट्स घोषित किया है ?
Ans. 2023
Q.10. भारत ने किस देश को पहली लाल चावल की खेप रवाना की है ?
Ans. अमेरिका
8 March 2021 Current Affairs
Q.1. Which state government has launched the Fact Check website and Twitter account?
Ans. Andhra Pradesh
Q.2. Which state has launched the Mo Chhatua and E Kalika mobile apps?
Ans. Odisha
Q.3. Which state has launched the country's first engineering research and development policy?
Ans. Karnataka
Q.4. Who will be honored with the Bihari Award for the year 2020?
Ans. Mohan Krishna Bohra
Q.5. Recently Baldev Sharan Narang passed away, was he?
Ans. musician
Q.6. Where is the state-of-the-art Center for Drone Research inaugurated?
Ans. IIT Rudki
Q.7. Where is the radio station 90.4 named 'Har Dil Ki Dhadak' inaugurated?
Ans. Jammu Kashmir
Q.8. Which country has set a target of more than 6% economic growth?
Ans. China
Q.9. Which year has been declared by the United Nations as the International Year of Milts?
Ans. 2023
Q.10. Which country has shipped the first red rice consignment to India?
Ans. America
9 March 2021 Current Affairs
Q.1. किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन के टीके' को मंजूरी दी है?
Ans. कनाडा
Q.2. भारतीय सेना कर्मियों के खाते संभालने के लिए किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ?
Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक
Q.3. किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है ?
Ans. मेघालय
Q.4. किस राज्य ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है ?
Ans. हरियाणा
Q.5. कौनसा संगठन भारत में एआई गेम चेंजर्स कार्यक्रम शुरू करेगा ?
Ans. नैसकॉम
Q.6. ई गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जागृत त्रिपुरा किसने शुरू किया है ?
Ans. बिप्लब कुमार देब
Q.7. संसद टीवी के CEO के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रवि कपूर
Q.8. किस देश की सरकार ने अपना राष्ट्रीय एप पोर्टल लांच किया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव कौन बनीं हैं ?
Ans. लिगिया नोरोन्हा
Q.10. किस देश ने NSA बाबागना मोंगुनो ने नई दिल्ली का दौरा किया है ?
Ans. नाइजीरिया
09 March 2021 Current Affairs
Q.1. Which country has approved the Johnson & Johnson vaccine?
Ans. Canada
Q.2. Which bank has tied up with the Indian Army to handle the accounts of Indian Army personnel?
Ans. Kotak Mahindra Bank
Q.3. Which state government has launched an online registration portal for migrant workers?
Ans. Meghalaya
Q.4. Which state has launched the Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana?
Ans. Haryana
Q.5. Which organization will launch AI game changers program in India?
Ans. NASSCOM
Q.6. Who has launched the digital platform Jagrit Tripura to promote e-governance?
Ans. Biplab Kumar Deb
Q.7. Who has been appointed as the CEO of Parliament TV?
Ans. Ravi Kapoor
Q.8. Which country's government has launched its national app portal?
Ans. Bangladesh
Q.9. Who has become the assistant secretary general of the United Nations?
Ans. Ligia Noronha
Q.10. Which country has NSA Babagana Monguno visited New Delhi?
Ans. Nigeria
10 March 2021 Current Affairs
Q.1. जेंडर बजट अवधारणा के साथ आने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.2. किस राज्य सरकार ने तीन राष्ट्रीय उद्यानों में रात्रि सफर की शुरुआत की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.3. 'अक्षय पत्र' आल वीमेन आर्ट प्रदर्शनी का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.4. जोंन लपोर्टा' ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Ans. बार्सिलोन
Q.5. इशर सिंह देओल का निधन हआ है वे कौंन थे ?
Ans. एथलीट
Q.6. ग्लेनमार्क फार्मा' ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
Ans. रोहित शर्मा
Q.7. किस देश के राष्ट्रपति ने अफ्रीकी नेतृत्व पुरस्कार' जीता है ?
Ans. नाइजर
Q.8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
And. उत्तराखंड
Q.9. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिल्ट्स घोषित किया है ?
Ans. 2023
Q.10. भारत ने किस देश को पहली लाल चावल की खेप रवाना की है ?
Ans. अमेरिका
10 March 2021 Current Affairs
Q.1. Who became the first state to come up with the Gender Budget Concept?
Ans. Andhra Pradesh
Q.2. Which state government has started night travel in three national parks?
Ans. Madhya Pradesh
Q.3. Where is the 'Akshay Patra' All Women Art Exhibition inaugurated?
Ans. New Delhi
Q.4. Jon Laporta has won the election of the President of which country?
Ans. Barcelona
Q.5. Ishar Singh Deol has passed away, who was he?
Ans. Athletes
Q.6. Who has made Glenmark Pharma its brand ambassador?
Ans. Rohit Sharma
Q.7. Which country's President has won the 'African Leadership Award'?
Ans. Niger
Q.8. Which state's chief minister has resigned?
And. Uttarakhand
Q.9. Which year has been declared by the United Nations as the International Year of Milts?
Ans. 2023
Q.10. Which country has shipped the first red rice consignment to India?
Ans. America
11 March 2021 Current Affairs
Q.1. भारत और किस देश के बीच मैत्री सेतु का उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ?
Ans. बांग्लादेश
Q.2. किस राज्य सरकार ने एक लाख महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है ?
Ans. बिहार
Q.3. 14वें UN क्राइम कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. क्योटो
Q.4. दो दिवसीय गुड महोत्सव या जौगिरी महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. लखनऊ
Q.5. लक्ष्मी नारायण भट्ट का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. कवि
Q.6. भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल कहाँ खुला है ?
Ans. दिल्ली
Q.7. पीवी सिन्धु ने BWF स्विस ओपन में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. रजत
Q.8.भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र कहाँ खुला है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.9. किस राज्य की पुलिस ने आल वीमेन परेड का आयोजन किया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.10. किस बैंक ने मेंटरिंग प्रोग्राम स्मार्टअप उन्नति शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. HDFC BANK
11 March 2021 Current Affairs
Q.1. Prime Minister Modi will inaugurate the friendship bridge between India and which country?
Ans. Bangladesh
Q.2. Which state government has targeted vaccination of one lakh women?
Ans. Bihar
Q.3. Where is the 14th UN Crime Congress organized?
Ans. Kyoto
Q.4. Where is the two-day Good Festival or Jaugiri Festival organized?
Ans. Lucknow
Q.5. Lakshmi Narayan Bhatt has died, who were they?
Ans. Poet
Q.6. Where is India's largest kidney dialysis hospital opened?
Ans. Delhi
Q.7. Which medal did PV Sindhu win at the BWF Swiss Open?
Ans. Silver
Q.8. Where is India's first forest medicine center opened?
Ans. Uttarakhand
Q.9. Which state police has organized All Women Parade?
Ans. Himachal Pradesh
Q.10. Which bank has announced the launch of the mentoring program SmartUp Udyog?
Ans. HDFC BANK
12 March 2021 Current Affairs
Q.1.हाल ही में विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 11 मार्च
Q.2. किस राज्य सरकार ने सुपर- 75 छात्रवृत्ति योजना' की शुरुआत की है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.3. किसे 'FIAF पुरस्कार' प्रदान किया जायेगा ?
Ans. अमिताभ बच्चन
Q.4. जारी आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. सिंगापुर
Q.5. किस देश ने अंतरिक्ष में पहला सैन्य अभ्यास' शुरू किया है ?
Ans. फ्रांस
Q.6. BBC की 'इंडियन स्पोर्ट्सवीमेन ऑफ़ द इयर कौन चुनी गयीं हैं ?
Ans. कोनेरू हम्पी
Q.7. सार्वजनिक स्थानों पर फुल फेस कवरिंग' पर प्रतिबंध के लिए कहाँ मतदान किया गया है ?
Ans. स्विट्ज़रलैंड
Q.8.किसे उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है ?
Ans. तीरथ सिंह रावत
Q.9. डेयरी क्षेत्र में एक उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. राजस्थान
Q.10. फरवरी के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ मंथ अवार्ड किसने जीता है ?
Ans. आर आश्विन
12 March 2021 Current Affairs
Q.1. When has World Kidney Day been celebrated recently?
Ans. 11 March
Q.2. Which state government has launched 'Super 75 Scholarship Scheme'?
Ans. Jammu Kashmir
Q.3. Who will be awarded the 'FIAF Award'?
Ans. Amitabh Bachchan
Q.4. Who has topped the 'Continuing Economic Freedom Index 2021'?
Ans. Singapore
Q.5. Which country has launched 'First military exercise in space'?
Ans. France
Q.6. Who has been chosen as the BBC's 'Indian Sportswomen of the Year'?
Ans. Koneru Hampi
Q.7. Where has it been voted to ban 'full face covering' in public places?
Ans. Switzerland
Q.8. Who has been made the new Chief Minister of Uttarakhand?
Ans. Tirath Singh Rawat
Q.9. Where will a center of excellence be established in the dairy sector?
Ans. Rajasthan
Q.10. Who has won the ICC Player of the Month Award for February?
Ans. R Ashwin
13 March 2021 Current Affairs
Q.1. हाल ही में 'हेरथ उत्सव' कहाँ मनाया गया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.2. भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर संयंत्र कहाँ बन रहा है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.3. यंग ग्लोबल लीडर की 'WEF सूची' में किसे शामिल किया गया है ?
Ans. दीपिका पादुकोण
Q.4. भारत का मुख्य सांख्यिकीविद किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जी पी सामंत
Q.5. भगवदगीता का किंडल संस्करण किसने लांच किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.6. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने किसे 'बैटन ऑफ़ ऑनर' भेंट किया है ?
Ans. किरण बेदी
Q.7. किस देश ने 928 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पर्यटन सहायता पैकेज का अनावरण किया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q.8. ISRO ने किसके साथ मिलकर संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन रडार विकसित किया है ?
Ans. NASA
Q.9. किस बैंक ने वियर एन पे' कांटेक्टलेस पेमेंट वियरेबल डिवाइस लांच की है ?
Ans. एक्सिस बैंक
Q.10. किसे IOC के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है ?
Ans. थॉमस बाक
Q.11. किस देश के प्रधानमंत्री हामिद बाकायको का निधन हुआ है ?
Ans. आइवरी कोस्ट
14 March 2021 Current Affairs
Q.1. NCRB' ने अपना 36वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?
Ans. 11 मार्च
Q.2. किस देश में दुनियां का सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार है ?
Ans. जापान
Q.3. वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. क्रेग ब्रेथवेट
Q.4. किसने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अपने पहले बड़े टीकाकरण 'क्लिनिक' का उद्धाटन किया है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Q.5. किस राज्य सरकार ने IBM के साथ STEM फॉर गल्ल्स शुरू करने के लिए समझौता किया है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.6.RBI ने किस बैंक पर PCA प्रतिबंध हटा दिया है ?
Ans. IDBI बैंक
Q.7. किस राज्य सरकार ने सभी वाणिज्यिक वाहनों का किराया 19% बढ़ा दिया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.8. प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की किस मुख्य प्रशासक का निधन हुआ है ?
Ans. दादी हृदय मोहिनी
Q.9. किस राज्य ने भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.1. चुनाव आयोग ने किस राज्य के पुलिस महानिदेशक को हटाने का आदेश दिया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
16 March 2021 Current Affairs
Q.1. किस राज्य में अर्जुन सहायक परियोजना शुरू हुयी है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.2. किस राज्य ने WHO के डॉक्टर जनसंख्या अनुपात को पूरा किया है ?
Ans. बिहार
Q.3. भारत का पहला केंद्रीयकृत AC रेलवे टर्मिनल कहाँ बना है ?
Ans. बेंगलुरु
Q.4. प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे ?
Ans. बांग्लादेश
Q.5. श्रीकांत मोघे का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता
Q.6. इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. इमरान अमीन सिद्दीकी
Q.7. रूस और किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय लूनर रिसर्च स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता किया है ?
Ans. चीन
Q.8. किस राज्य में रसिन बाँध और चिल्लीमल बाँध का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.9. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. मेरिक गारलैंड
Q.10. किसने एक बिलियन से अधिक डॉलर में बिगबास्केट को खरीदा है ?
Ans. टाटा संस
0 Comments