Current Affairs Gk In Hindi
Latest Current Affairs 2020
|
Latest Current Affairs 2023 for Banking, SSC, UPSC,
Current Affairs 2023 - UPSC,
SSC, RRB, Government exams, Bank exams Current Affairs. Free download daily current affairs, get weekly Current Affairs notes
drishti ias current affairs in hindi pdf free download
drishti ias current affairs in hindi pdf free download
daily current affairs in hindi for upsc
current affairs in hindi objective
current affairs in hindi objective question answer
current affairs in hindi objective
current affairs in hindi objective question answer
current affairs in hindi pdf 2023
current affairs in hindi quiz
current affairs in hindi meaningcurrent affairs in hindi question answer 2022
1. हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
23 मई
23 मई
2. हाल ही में किसने OrderMe नामक ई कॉमर्स एप लांच किया है ?
पतंजलि
पतंजलि
3. भारतीय सेना में टूर ऑफ़ ड्यूटी नामक प्रस्ताव के तहत आम व्यक्ति कितने साल तक सेना में रह सकते हैं ? तीन साल
4. हाल ही में FICCI लेडीज आर्गेनाइजेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
जान्हबी फूकन
जान्हबी फूकन
5. हाल ही में किस देश ने अपनी सीनेट में स्टॉक एक्सचेंज से चीनी फर्मो को डीलिस्ट करने का बिल पारित किया है ?
अमेरिका
6. हाल ही में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात शुल्क में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गयी है ?
20%
20%
7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'बुखार क्लीनिक' की शुरुआत की है ?
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश
8. हाल ही में डॉ हर्षवर्धन को किस संगठन के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
WHO
WHO
9. हाल ही में किस रेलवे जॉन ने R-Bot नामक रोबोट डिवाइस विकसित किया है ?
दक्षिण मध्य रेलवे
दक्षिण मध्य रेलवे
10. हाल ही में RBI ने किस बैंक को 15000 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है ?
AXIS BANK
AXIS BANK
11. हाल ही में राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर - 24 May
उत्तर - 24 May
12. हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच कितने आमद बंदरगाह (पोर्ट ऑफ़ कॉल) जोड़े गये हैं ?
उत्तर - 05
उत्तर - 05
13. हाल ही में किस राज्य की KHIUDOL पहल को Covid-19 से लड़ने के लिए विश्व की शीर्ष 10 पहलों में शामिल किया गया है?
उत्तर - मणिपुर
उत्तर - मणिपुर
14. हाल ही में विश्व की सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला एथलीट कौन बनीं हैं ?
उत्तर - नाओमी ओसाका
उत्तर - नाओमी ओसाका
15. हाल ही में किस देश ने ओपन स्काई संधि से बाहर होने की घोषणा की है ?
उत्तर - अमेरिका
उत्तर - अमेरिका
16. हाल ही में किस देश के टेनिस खिलाड़ी एशले कूपर का निधन हुआ है?
उत्तर - आस्ट्रेलिया
उत्तर - आस्ट्रेलिया
17. हाल ही में किसने आरामदायक फेस मास्क विकसित किया है ?
उत्तर - CENS
उत्तर - CENS
18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने उद्यमिता के लिए युवाओं को
प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप फंड शुरू किया है?
उत्तर - उत्तरप्रदेश
प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप फंड शुरू किया है?
उत्तर - उत्तरप्रदेश
19. हाल ही में केविन मेयर किस कंपनी के नए CEO नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर - टिकटोक
उत्तर - टिकटोक
20. हाल ही में किस देश ने अपना नया स्पेस ऑपरेशन स्क्वाड्रन लांच किया है ?
उत्तर - जापान
उत्तर - जापान
Current Affairs Gk In Hindi
Current Affairs, Today current Affairs, Current Affairs 2023, Daily Current Affairs GK, latest burning issues, News, Today GK and more.
Current Affairs 2023: Get daily and monthly current affairs pdf in hindi / english, questions and daily gk update for bank, ssc, railway, upsc ias govt exams in India
Hindi: Find Objective Type Current Affairs 2022 Questions Answers in Hindi. Take Jagran Josh Current Affairs Quiz and test
21. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया हैं ?
22 मई
22 मई
22. हाल ही में Airtel अफ्रीका ने Covid-19 से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
UNICEF
UNICEF
23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रेक द चेन कार्टून अभियान शुरू किया है ?
केरल
केरल
24. हाल ही में जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
बी आर शर्मा
बी आर शर्मा
25. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने कितने विकासशील देशों को 160 अरब डॉलर देने की घोषणा की है ?
100 देशों को
100 देशों को
26. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या कितने करोड़ पहुँच गई हैं ?
1 करोड़
1 करोड़
27. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्फान के बाद पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ का कोष गठित किया है ?
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल
28. हाल ही में इग्नू के ऑनलाइन MA (हिंदी) कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है ?
रमेश पोखरियाल निशंक
रमेश पोखरियाल निशंक
29. हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर के लिए अलग संगरोध केंद्र की स्थापना की है ?
मणिपुर
मणिपुर
30. हाल ही में किसने मेडिकल डिवाइस और डायग्नोस्टिक्स पर उत्कृष्टता की स्थापना करने की घोषणा की है ?
IIT खडगपुर
IIT खडगपुर
Current Affairs 2020 for Aspirants who Preparing for Competitive Exams like Bank, Insurance, SSC, Railways, UPSC and State Level Exams.
31. हाल ही में आतंकवादी विरोधी दिवस कब मनाया गया है ?
21 मई
21 मई
32. हाल ही में चीन की सरकार ने किस देश के निर्यात पर 80% का टैरिफ लगा दिया है ?
आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया
33. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर के 100% सौरकरण के लिए योजना शुरू की है ?
कोणार्क
कोणार्क
34. हाल ही में इंडियन स्टील एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
दिलीप उम्मेन
दिलीप उम्मेन
35. हाल ही में RBI ने कितनी NBFC का लाइसेंस रद्द किया है ?
14
14
36. हाल ही में किस राज्य में मी अन्नपूर्णा पहल का शुभारम्भ हुआ है ?
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
37. हाल ही में किस राज्य सरकार ने में दीदी वाहन सेवा शुरू की है ?
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
38. हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिब का परिचालन शुरू किया है इसे कहाँ बनाया गया है ?
मधेपुरा
मधेपुरा
39. हाल ही में कहाँ SUKOON - COVID - 19 Beat the Stress कार्यक्रम शुरू हुआ है ?
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर
40. हाल ही में विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री कौन बनीं हैं ?
कारमेन रेनहार्ट
कारमेन रेनहार्ट
41. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ?
20 May
20 May
42. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ? WHO.
43. हाल ही में कौनसा केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त घोषित किया गया है ?
लद्दाख
44. हाल ही में गोविंद राजुलु चिन्टाला किस बैंक के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं ? NABARD.
45. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री थॉमस थबेन ने इस्तीफा दिया है ?
लेसोथो ।
Q.46. हाल ही में किस राज्य सरकार ने RTI हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ?
पंजाब ।
पंजाब ।
47. हाल ही में किसने WHO को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का एलान किया है ?
चीन ।
चीन ।
48. हाल ही में किस देश ने अपने नए मानचित्र में कालापानी क्षेत्र पर अपना दावा किया है ?
नेपाल ।
नेपाल ।
49. हाल ही में G-20 वर्चुअल व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
पीयूष गोयल ।
पीयूष गोयल ।
50. हाल ही में National Test Abhyas मोबाइल एप किसने लांच किया है ?
मानव संसाधन मंत्रालय ।
मानव संसाधन मंत्रालय ।
Q.51. हाल ही में आत्मनिर्भर भारत के लिए कितने गायकों ने मिलकर जयतु जयतु भारतम गीत बनाया है ?
Ans. - 211
Ans. - 211
Q.52. हाल ही में PM ई विद्या कार्यक्रम के लिए कितने विश्वविद्यालयों को चुना गया है ?
Ans. - 100
Ans. - 100
Q.53. हाल ही में किसने बॉल को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है ?
Ans. - ICC
Ans. - ICC
Q.54.अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने किस बैंक के बोर्ई से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
Ans. - सॉफ्टबैंक
Ans. - सॉफ्टबैंक
Q.55. हाल ही में Covid-19 के बाद शुरू होने वाली दुनिया की पहली खेल स्पर्धा कौन बनीं है ?
Ans. - Bundesliga फुटबॉल लीग
Ans. - Bundesliga फुटबॉल लीग
Q.56. हाल ही में किसने पब्लिक हेल्थ स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. - दिल्ली विश्वविद्यालय
Ans. - दिल्ली विश्वविद्यालय
Q.57. किस राज्य सरकार ने कक्षा 10 की शेष परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है ?
Ans. - मध्यप्रदेश
Ans. - मध्यप्रदेश
Q.58. WHO के 73वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
Ans. - डॉ हर्षवर्धन सिंह ने
Ans. - डॉ हर्षवर्धन सिंह ने
Q.59. हाल ही में परजीवी कवक की एक नयी प्रजाति खोजी गयी है, उसका नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. - ट्विटर
Ans. - ट्विटर
Q.60. विडियो के जरिए KYC स्वीकार करने वाला पहला बैंक कौन बना है ?
Ans. - Kotak Mahindra Bank
Ans. - Kotak Mahindra Bank
Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी - GK in Hindi hindi-current-affairs
हिंदी करेंट अफेयर्स 2022 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न Latest Current Affairs in Hindi for Competitive Examinations
current affairs in hindi
latest current affairs questions and answers
current affairs in hindi
latest current affairs questions and answers
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए जिस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया है-
आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु ऐप
• इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के जितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है-
68 प्रतिशत
68 प्रतिशत
• विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के जितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है-
एक साल
एक साल
• हाल ही में जिस देश ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 'IFeel-You' ब्रेसलेट विकसित किया है- इटली
• अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-
15 मई
15 मई
• ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस भारतीय व्यापारी की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है-
विजय माल्या
विजय माल्या
• झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और जिस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया-
तेलंगाना
तेलंगाना
• हाल ही में जिस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है-
इटली
इटली
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में जिस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की-
कोबास-6800
कोबास-6800
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है-
वी. विद्यावती
वी. विद्यावती
• विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-
74
74
• ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जिस देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है-
भारत
भारत
• वह राज्य सरकार जिसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है-
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
• जिस सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी है-
ट्विटर
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है- तेलंगाना
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में जितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी-
90,000 करोड़ रुपये
90,000 करोड़ रुपये
• वह राज्य सरकार जिसने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है-
उत्तराखंड
उत्तराखंड
• प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए जितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं-
3100 करोड़ रुपये
3100 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर जितने प्रतिशत कम कर दी है-
25 प्रतिशत
25 प्रतिशत
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस बल्लेबाज़ को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है-
बाबर आज़म
बाबर आज़म
• अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-
12 मई
12 मई
• हाल ही में जिस देश ने FIDE Chess dot Comऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया-
चीन
चीन
• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के साथ जितने नई मंडियों का एकीकरण किया-
177
177
• केंद्र सरकार ने सभी यूनियन टेरिटरी और राज्यों द्वारा आधार नंबर से राशन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन जिस तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है-
30 सितंबर
30 सितंबर
• हाल ही में जिस राज्य के पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है-
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश
• हाल ही में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने बताया कि सुंदरबन क्षेत्र में बाघों की संख्या वर्ष 2018-19 में 88 से बढ़कर वर्ष 2019-20 में जितने तक पहुँच गई है-
96
96
• भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने COVID-19 से निपटने हेतु जितने मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-
500 मिलियन डॉलर
500 मिलियन डॉलर
• हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री ने जिस राज्य में 80 किलोमीटर की सड़क को देश को समर्पित किया जो लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये एक नवीन मार्ग है-
उत्तराखंड
उत्तराखंड
• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान स्वर्ण भंडार में जितने टन की वृद्धि दर्ज़ की गई है-
40.45 टन
40.45 टन
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रूपये जारी किये हैं-
14
14
current affairs in india 2023
current affairs in hindi
current affairs in india 2022
current affairs 2019 in english
current affairs yearly 2023
current affairs meaning
current affairs in india 2023
current affairs 2019 in english
current affairs yearly 2023
current affairs meaning
current affairs in india 2023
सामयिकी प्रश्न और उत्तर हिंदी में – Current Affairs Questions and Answers in Hindi. Hindi Current Affairs 2023
current affairs in hindi objective question answer
current affairs 2023 in hindi question answer
current affairs 2023 in hindi book
current affairs 2023 in hindi objective
current affairs in hindi objective question answer pdf
up current affairs in hindi
april current affairs 2023 in hindi
july current affairs 2023in hindi
current affairs 2023 in hindi question answer
current affairs 2023 in hindi book
current affairs 2023 in hindi objective
current affairs in hindi objective question answer pdf
up current affairs in hindi
april current affairs 2023 in hindi
july current affairs 2023in hindi
0 Comments