मानहानि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, नियम, कानून और बचाव Defamation law and rule

Defamation Meaning, Definition, type, rules, law and protection मानहानि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, नियम, कानून और बचाव

Defamation Meaning, Definition, type, rules, law and protection
           Defamation Meaning, Definition, type, rules, law and protection      

Journalism and mass communication study material and notes पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्य सामग्री और नोट्स


मानहानि (Defamation)


किसी व्यक्ति के सम्मान को जब ठेस पहुँचाई जाती है, तो यह मानहानि की श्रेणी में आता है। चूँकि प्रत्येक भारतीय नागरिक को पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है, इसलिए भारतीय संविधान में मानहानि कानून का प्रावधान किया गया है, ताकि पत्रकारिता या अन्य गतिविधि के कारण किसी व्यक्ति के सम्मान को ठेस न पहुंचे। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के अलावा भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) में भी मानहानि से सम्बन्धित प्रावधान दिए गए हैं।

मानहानि की परिभाषा (Definition of defamation)


भारतीय दण्ड संहिता (1860) को धारा 499 के अनुसार, राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ईमानदारी, यश, प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि और मान-सम्मान आदि को सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार है। इस कानून में मानहानि को इस प्रकार परिभाषित किया गया है - “जब कोई या तो बोले या पढ़े जाने योग्य शब्दों द्वारा, संकेतों द्वारा या दृश्य रूपणों द्वारा किसी व्यक्ति के बारे में कोई लाछन इस आशय से लगाता है कि ऐसे  लाछन से व्यक्ति-विशेष को ख्याति की अपहानि होगी, तो इसे मानहानि करना कहा जाएगा।”


दोस्तो हमारे यूट्यूब चैनल पर mass Communication की फ्री  classes शुरू कर दी गई है।  अगर आप का रेस्पोंस अच्छा रहता है तो सभी टॉपिक की क्लास लगाई जाएगी इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से चैनल को सब्सक्राइब कर लें।


 मानहानि के प्रकार (Types of defamation)


कानून के अनुसार, मानहानि दो प्रकार की होती है - सिविल (दीवानी) और आपराधिक (क्रिमिनल)।
सिविल मानहानि के मामले में दोषी व्यक्ति को आर्थिक दण्ड (मुआवजा) देना पड़ता है, जबकि आपराधिक मानहानि के लिए कारावास की सजा का भी प्रावधान है। कानून में मानहानि के दो प्रकार बताए गए हैं- अपवचन और अपलेख।

अपवचन

कानून में 'अपवचन' को परिभाषित करते हुए कहा गया है कि जब बोले गए शब्दों में किसी व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुँचती है तो इस अपराध को अपवचन कहते हैं। इसमें मौखिक शब्दों के साथ-साथ संकेत, शारीरिक मुद्राएं और अव्यक्त ध्वनियाँ भी सम्मिलित होती है।

अपवचन मानहानि के मुख्य तत्त्व इस प्रकार हैं-

1. ऐसा कृत्य, जिसके कारण लोग वादी का सामाजिक बहिष्कार कर दें।

2. घृणा तथा तिरस्कार का भाव पैदा करने वाला कथन।

3. अवज्ञा का भाव पैदा करने वाला कथन।

4. व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाले शब्द।

5. व्यक्ति के व्यवसाय, पेशे या पद पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कथन ।

अपलेख


जब लिखित या मुद्रित शब्दों के माध्यम से किसी व्यक्ति की मानहानि की जाती है, तो इस कृत्य को अपलेख कहते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के इस युग में टेलीविजन या इण्टरनेट के माध्यम से की गई मानहानि भी अपलेख के दायरे में आती है।


मानहानि केस में सजा का प्रावधान (Punishment of defamation case)


मानहानि के मामले में प्रतिवादी ( अभियुक्त) पर दीवानी और फौजदारी दोनों मामले चलाए जा सकते हैं तथा इस अपराध के लिए उसे दो साल की साधारण कैद या जुर्माना या दोनों सजाएँ एक साथ (कैद व जुर्माना) दी जा सकती है।

भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अनुसार
1. यदि मृत व्यक्ति पर लगाए गए आरोपों से, मृत व्यक्ति के निकट सम्बन्धियों की भावनाएं आहत होती हों, तो यह आरोप मानहानि कहलाएगा।

2. किसी मृत व्यक्ति पर कोई आरोप लगाना, मानहानि के दायरे में आ सकता है, यदि वह आरोप उस व्यक्ति के जीवित होने पर उसकी ख्याति में अपहानि करता।

3. किसी संस्था, कम्पनी या व्यक्ति-समूह के सम्बन्ध में ऐसा आरोप लगाना, जो उनका अपयश करता हो, मानहानि की श्रेणी में आएगा।

4. कोई आरोप तब तक किसी व्यक्ति की मानहानि करने वाला नहीं कहा जा सकता, जब तक कि वह आरोप दूसरों की दृष्टि में उस व्यक्ति के सदाचार या बौद्धिक स्वरूप को नष्ट न करे अथवा उस व्यक्ति की साख को न गिराए।

5. किसी जाति, धर्म वर्ग विशेष पर निन्‍दाजनक टिप्पणी, मानहानि हो सकती है।

6. किसी व्यक्ति पर ऐसा आरोप लगाना, जो सत्य हो, उसकी मानहानि नहीं है, विशेष रूप से तब, जब आरोप प्रकाशित या प्रसारित करना जनहित में हो।

7. व्यंग्योक्ति के रूप में आरोप लगाना भी मानहानि की श्रेणी में आ सकता है, यदि उस
व्यंग्योक्ति से व्यक्ति की वास्तविक मानहानि होती है।

8. किसी व्यक्ति के नाम का गलत प्रकाशन या प्रसारण मानहानि है।

9. व्यक्ति विशेष के चित्र अनुपयुक्त स्थान पर प्रकाशित करना मानहानि है।

10. किसी की बीमारी, विकृति या दोषों की अनधिकृत चर्चा, मानहानि की श्रेणी में आ सकती है।



मानहानि से बचाव (Protection in defamation)


भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499 के मुताबिक निम्नलिखित परिस्थितियों में
'मानहानि' के मामले से बचा जा सकता है।

1. किसी लोक सेवक की उसके काम से सम्बन्धित आलोचना मानहानि नहीं है, लेकिन यह आलोचना सद्भावपूर्ण होनी चाहिए।

2. ऐसा सत्य आरोप, जिसका लगाया जाना जनहित में हो, से मानहानि नहीं होती है।

3. अपने व अन्य लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा सद्भावपूर्वक की गई परनिन्दा मानहानि नहीं होती है।

4. यदि कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को उसको भलाई के लिए या जनहित में चेतावनी देता है, तो यह मानहानि के दायरे में नहीं आएगा।

5. जनहित से जुड़े किसी मुद्दे के सन्दर्भ में किसी व्यक्ति के सम्बन्ध में सद्भावपूर्ण दी गई टिप्पणी भी मानहानि नहीं होती है, चाहे वह टिप्पणी उसके चरित्र से ही सम्बन्धित क्यों न हो।

6. यदि किसी न्यायालय की कार्यवाही के सम्बन्ध में सारत: सही रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित की जाती है, तो उसे मानहानि नहीं माना जाएगा।

7. न्यायालय में चल रहे किसी मामले से सम्बन्धित वादी, प्रतिवादी और गवाहों के आचरण से सम्बन्धित सद्भावपूर्ण टिप्पणी मानहानि नहीं है।

मानहानि कानून और मीडिया          (Defamation law and media)

न्यायालय की कार्यवाही की रिपोर्टिंग के मामले में मीडिया को विशेषाधिकार दिए गए हैं, जिससे मीडिया के द्वारा आम जनता खबरों को जान सके। इस हेतु उसे कुछ विशेषाधिकार भी उपलब्ध हैं और इन विशेषाधिकारों के दायरे में रहकर मीडिया सम्बन्धी उत्तरदायित्वों का मीडियाकर्मी निर्वहन कर सकते हैं और ऐसा करते हुए वे मानहानि के मामले में दोषी नहीं माने जाएँगे। यदि कोई मीडियाकर्मी सच्चाई, सद्भाव और लोक-कल्याण की दृष्टि से कोई आरोप लगाता है और वह इन्हें साबित भी कर सकता है, तो वो मानहानि कानून के दायरे में नहीं आएगा। यदि अदालत में यह साबित कर दिया जाए कि लगाया गया आरोप सत्य था, वास्तविक था और उसका लगाया जाना जनहित में था, तो इस मामले में मानहानि कानून के तहत दण्ड नहीं दिया जा सकता।

मानहानि पर अदालतों का वक्तव्य (Statements of court)


मानहानि के विभिन्‍न मामलों की सुनवाई करते हुए अदालतों ने काफी महत्त्वपूर्ण वक्तव्य दिए हैं, जिनमें 'मानहानि' को समझने में काफी सहायता मिलती है।

ऐसे ही कुछ प्रमुख अदालती कथन इस प्रकार है-

◆ मानहानि के सिविल वाद में सच्चाई सिद्ध करने की जिम्मेदारी, प्रतिवादी की है।
(लक्ष्मी नारायण बनाम शम्भु नाथ, इलाहाबाद,1931)

◆ ऐसी प्रकाशित सामग्री जो मानहानिकारक हो, पुनर्प्रकाशित करना भी मानहानि के दायरे में आता है।
(जी चन्द्रशेखर पिल्ले बनाम जी रमण पिल्‍लै, केरल, 1931 )

◆ प्रेस और प्रकाशनों के सम्बन्ध में दुर्भावना के आरोप में मानहानि का मुकदमा तब तक नहीं चलाया जा सकता, जब तक निश्चित दुर्भावना बताई जाए।
(नानपोरिया बनाम भौमिक)

◆ सच्चाई के आधार पर बचाव में सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि मानहानिकारक समस्त प्रकाशन सारत: सत्य हों।
(खेरुदूदीन बनाम तारासिंह, लाहौर, 1927)

◆ सिर्फ इस आधार पर किसी अखबार का मालिक मानहानि की सिविल जिम्मेदारी से नहीं बच सकता की उसे अपने अखबार में  मानहानिकारक सामग्री छपने का पता ही नहीं था। अखबार में जो छपता है, उसकी पूरी जिम्मेदारी मालिक की भी होती है।
( मुंशीराम बनाम मेवाराम, लाहौर, 1936)

◆ दुर्भावना साबित करने का दायित्व वादी पर है। अगर वह इसे साबित नहीं कर पाता है तो वह मुकदमा हार जाएगा।
( जनार्जन करान्दीकर बनाम रासचन्द्र तिलक,बम्बई, 1947)

◆ कोई मानहानिकारक समाचार या सूचना प्राप्त होने पर पत्र के सम्पादक का यह कर्तव्य है कि वो सामग्री प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को जाँच कर ले, क्योंकि मानहानिकारक सामग्री प्रकाशित होने पर अन्तत: जिम्मेदारी उसी की होगी।
(गुरबचन सिंह बनाम बाबूराम अन्य, पंजाब और हरियाणा,1969)

स्मरणीय तथ्य (Memorable facts)

◆ लॉर्ड वेलेजली ने 1799 ई. में प्रेस नियन्त्रण अधिनियम जारी किया था।

◆ वर्ष 1933 में भारतीय समाचार-पत्र (संकटकालीन शक्तियाँ) अधिनियम पारित किया गया था।

◆ वर्ष 1910 में भारतीय प्रेस अधिनियम लागू किया गया, इस अधिनियम का एकमात्र उद्देश्य प्रेस पर नियन्त्रण एवं उसकी आजादी का गला घोंटना था।

केबल टीवी नेटवर्क (नियमन) संशोधन विधेयक 9 दिसम्बर, 2002 को भारतीय संसद द्वारा पारित हुआ था।

◆ भारतीय प्रेस आयोग ने वर्ष 1954 में अपनी रिपोर्ट में प्रेस परिषद्‌ की स्थापना की सिफारिश की थी।

◆ हॉलीवुड फिल्‍म निर्माता कम्पनी फॉक्स इण्टरनेशनल ने अपनी फिल्मों की भारत में हो
रही नकल को रोकने के लिए मुम्बई में कार्यालय खोला है।

फरीद जकारिया को टाइम्स पत्रिका ने किसी और की कृति को हू-ब-हू छापने के कारण निलम्बित कर दिया था।

◆ फिल्म ओम शान्ति ओम की निर्देशक फराह खान तथा निर्माता गौरी खान एवं शाहरूख खान पर वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी खिल्‍ली उड़ाने के लिए मानहानि का केस किया था।

◆ नए कॉपीराइट कानून के अनुसार अब मूल लेखक को आजीवन इसका लाभ मिलेगा।

◆ प्रेस पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 1914 में भारत रक्षा अधिनियम पारित किया गया।

हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के समाचार पत्रों की सूची- अभी पढें

Journalism and mass communication के मॉडल्स - अभी पढें

Mass Communication की परिभाषा, अर्थ, महत्व व माध्यम- अभी पढें

Journalism का अर्थ, परिभाषा, क्षेत्र- अभी पढें


Post a Comment

0 Comments