Most Important 20 Science Gk Questions Answers

Most Important 20 Science Gk Questions 

Most Important 20 Science Gk Questions Answers
Most Important Science Gk Questions Answers

Science Gk विज्ञान सामान्य ज्ञान

Most important science gk 20 questions helpful for ssc, cgl,  net,  hssc,  pgt,  tgt,  upsc and other Compititive exams. 

1. एशिया का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक देश है ?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इण्डोनेशिया
Ans. B

2. मेसाबी रेंज किससे सम्बन्धित है ?

(A) लौह-अयस्क
(B) सोना
(C) पेट्रोलियम
(D) कोयला
Ans. A

3. अफ्रीका महाद्वीप में सबसे बड़ा ताबाँ उत्पादक देश है? 

(A) द. अफ्रीका संघ
(B) जाम्बिया
(C) तंजानिया
(D) कीनिया
Ans. B

4. निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है?

(A) घाना
(B) बेल्जियम
(C) जाम्बिया
(D) मोरक्को
Ans. C

5. आस्ट्रेलिया में स्थित कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है?

(A) स्वर्ण उत्पादन
(B) मुर्गी पालन
(C) शिक्षा केन्द्र
(D) उत्तम जलवायु
Ans. A

6. हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ?

(A) एण्टवर्प
(B) न्यूयॉर्क
(C) लन्दन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

7. हीरा के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है?

(A) उत्तर अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका
Ans. B

8.स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?

(A) इण्डोनेशिया से
(B) थाईलैंड से
(C) कांगो बेसिन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

9. लदांग सम्बन्धित है ?

(A) बगानी कृषि से
(B) दुग्ध पशुपालन से
(C) पशुचारण से
(D) स्थानान्तरणशील कृषि से
Ans. D

10. लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है ?

(A) मलेशिया
(B) ब्राजील
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया
Ans. A

11. थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) तमराई
(B) हुमा
(C) टावी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

12. म्यान्मार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है ?

(A) तमराई
(B) रे
(C) कैंगिन
(D) तुंग्या
Ans. D

13. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है ?

(A) चीन में
(B) इण्डोनेशिया में
(C) जापान में
(D) भारत में
Ans. C

14. बागानी कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) नारियल
(B) रबड़
(C) चावल
(D) कहवा
Ans. C

15. विश्व में किस प्रकार की कृषि का सर्वाधिक प्रचलन है?

(A) गहन कृषि
(B) स्थानबद्ध कृषि
(C) बागानी कृषि
(D) विस्तृत कृषि
Ans. B

16. जोहान्सबर्ग विख्यात है ?

(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) लौह-अयस्क खनन हेतु
(C) टिन खनन हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

17. डोनबास क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

(A) कोयला के लिए
(B) सोने के लिए
(C) ताम्र अयस्क के लिए
(D) लौह अयस्क के लिए
Ans. A

18. सिलिकॉन घाटी अवस्थित है ?

(A) कैलीफोर्निया में
(B) स्कॉटलैंड में
(C) स्विस आल्प्स में
(D) न्यू इंग्लैंड में
Ans. A

19. किम्बरले प्रसिद्ध है ?

(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) लौह-अयस्क खनन हेतु
(C) अश्रक खनन हेतु
(D) हीरा खनन हेतु
Ans. D

20. निम्नलिखित में से किस एक देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है ?

(A) कनाडा
(B) आस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A




Most Important 50 Questions In Hindi  Science Gk for all competitive exams.



1.सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? --- हिरण

2.आज कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है? --- संयुक्त राज्य अमरीका

3. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे मात्र के रूप में प्रयुक्त होता है? --- विद्युत

4.विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? --- हैनरी शौले ने

5. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? --- प्रेशर कुकर के
अन्दर दाब अधिक होता है

6. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? --- बढ़ता है

7. 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है। यह न्यूटन का --- तीसरा नियम है

8. ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? -- गंधक

9. उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? --- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

10. रैडियो ऐक्टिवता की खोज किसने की थी? --- हैनरी बेकरल ने

11. दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी 'एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? --- पाँच

12. पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? -- एक अवतल लैंस

13. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं मैं किस इकाई की मात्रा समान होती है? --- विशिष्ट गुरुत्व

14. यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की और 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण मैं मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? --- 8 मीटर/सेकेण्ड

15. कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा
होता है? --- उत्तल्र दर्पण

16. ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? --- उपधातु

17. वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? --- थियोफ्रेस्टस

18. निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी? --- इस्पात में

19. एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहँं फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहं सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग --- बढ़ जायेगा



20. चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर --- सुनाई नहीं देगी

21. चन्द्रमा पर वायुमण्डल न हौने का कारण है -- पलायन वेग

22. यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल --- 2% बढ़ जायेगा

23. एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल --- अपरिवर्तित रहेगा

24. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्‍न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है -- अनुनाद के कारण

 25. 'वेन्चुरीमीटर' से कया ज्ञात करते हैं? --- जल के प्रवाह की दर

26. चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि --- पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

27. यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी सिकुड़कर अपनी वर्तमान त्रिज्या की आधी रह जाये तो दिन होगा --12 घण्टे का

28. यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फैंका जाये तो पिण्ड -- पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

29. उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को कया प्रयोग करना चाहिए? --- स्प्रिंग घड़ी

30. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण --2% घट जायेगा

31. दाब का मात्रक है? --- पास्कल

32. खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए --- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

 33. झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप --बढ़ जाता है

34. केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है --163° K

35. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? -- ग्रीक

36. क्यूरी (006) किसकी इकाई का नाम है? -- रेडियोएक्टिव धर्मिता

37. किस रंग की तरंग दैध्य सबसे कम होती है? -- बैगनी

38. कमरे मैं रखे रैफ्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप -- बढ़ जायेगा.

39. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं? -- सात रंग

40. 'सेकेण्ड पेण्ड्लम' का आवर्तकाल क्या होता है? --- 2 सेकेण्ड

41. 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है? -- बैंगलौर में

42. पराध्वनिक विमानों की चाल होती है ---ध्वनि की चाल से अधिक
43. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है -- 36,000 किलोमीटर

14.निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है --मिट्टी का तेल

44. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? --- हिप्पौक्रेटस

45. कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? -- इंजन को ठण्डा रखना

46. मनुष्य के शरीर के ताप होता है --37°C

47. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को -- निकट की वस्तुँ दिखाई नहीं देती हैं

48. किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस --- उत्तल है

49. यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लैंस -- अवतल है

50. तारे टिमटिमाते हैं --- अपवर्तन के कारण

Post a Comment

0 Comments