पत्रकारिता का काल विभाजन Part 2 Journalism And Mass Communication Notes In Hindi
Statewise Development Of Journalism
Haryana (हरियाणा)
डॉ. - व केशवानन्द ममगाई के अनुसार हरियाणा में हिन्दी-पत्रकारिता की शुरूआत जियालाल जैन ने की थी, जिन्होंने 'जैन प्रकाश’ (14 नवम्बर 1884), जियालाल प्रकाश और ‘श्री जैन प्रकाश हिन्दुस्तान’ मासिक पत्र फर्रुखनगर से निकाले। वे लिखते हैं-“ इन पत्रों की सुन्दर छपाई, भाषा और संक्षिप्त समाचारों को देखकर व पढ़कर सुखद विस्मय होता है। खड़ी बोली का काफी साफ-सुथरा रूप इन पत्रों की अपनी विशेषता है। उस जमाने में पत्र निकालकर जियालाल जैन ने बड़े साहस और निष्ठा का परिचय देकर हरियाणा में हिन्दी-पत्रकारिता का श्रीगणेश करने का श्रेय प्राप्त किया”
पूर्व में हरियाणा पंजाब का भाग था। उर्दू-अंग्रेजी का बोलबाला था। ऐसे में हिन्दी-पत्रकारिता साहस का काम था। वर्ष 1948 में मनुदत्त शर्मा के सम्पादन में हिसार से ‘ज्ञानोदय' प्रकाशित हुआ।
ज्ञानोदय (1948)
अमर ज्योति (1950)
वक्त की आवाज (1953
मातृभूमि
मनुदत्त शर्मा
किशनलाल गुप्ता
कृष्ण सन्देश (1952)
हरियाणा सन्देश
पारब्रह्म परमार्थी
सेठ महेश चन्द्र
सुधाकर (1953)
भगवान
जैन प्रकाश (1884) डॉ. केशवानन्द
जियालाल प्रकाश (1884) ममगाई
श्री जैन प्रकाश हिन्दुस्तान (1884)
साहित्यानुशीलन मासिकागद : डॉ. श्याम
सखाश्याम
भीमसेन विद्यालंकार
हरियाणा के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक
हरियाणा के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक
हरियाणा के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक |
Rajasthan (राजस्थान)
वर्ष 1922 में अजमेर से साप्ताहिक नवीन राजस्थान प्रकाशित हुआ। इसके सम्पादक-प्रकाशक विजय सिंह पथिक थे। यह जनजागृति का उद्घोषक पत्र था। इससे
घबराकर रियासतों ने इसके प्रवेश रोक लगा दी । हरिभाऊ उपाध्याय, शोभालाल गुप्त, हरिभाई किंकरअचलेश्वर प्रसाद शर्मा, रामनारायण चौधरी अर्जुनलाल सेठी, दुर्गा प्रसाद चौधरीशंकरलाल वर्मा, ऋषिदत मेहता क्षमानन्द,राहत नरसिंह दास अग्रवाल, स्वामी कुमारानन्द, स्वामी रामानन्द, नित्यानन्द नागर जैसे पत्रकार, लेखक इससे किसी-नकिसी प्रकार सम्बद्ध थे। सरकारी दमन का शिकार हो जाने इस पत्र का वर्ष 1922 में तरुण राजस्थान कर दिया गया। वर्ष 1928 में यह जयनारायण व्यास और मणिलाल कोठारी को सौंप दिया गया। वर्ष 1931 में यह हरिभाऊ उपाध्याय और ऋषिदत मेहता के सम्पादन में निकलने लगा। बाद में व्यासजी के पत्र देवनारायण व्यास (भायाजी) ने उसे सम्भाला। देवनारायण का
दिवंगत हो जाने पर उनकी पत्नी लक्ष्मीदेवी व्यास ने उसे निकाला। यह कुछ दिन दैनिक रूप में भी निकला फिर यह अन्य हाथों में चला गया।
अनाथ रक्षक
राजपूताना गजट (1882)
आर्य मार्तड
देश हितैषी (1882 ई.)
जयपुर गजट (1878)
समालोचक (1902)
बालपत्र वानर(1955)
बालपत्र ‘बालक’ (1955
महेन्द्रनाथ सेन
जवाहर जैन वैद्य
ताराचन्द वर्मा।
जगमोहन
प्रकाशवती
रतनलाल जोशी
बालपत्र भाईबहिन (1946)
बाल पत्र ‘वैज्ञानिक बालक,
राष्ट्रदूत (1951)
सामाचार मार्तड (1883)
विद्याभास्कर
दैनिक ‘नवयुग’ (1955)
राजस्थान पत्रिका (1956
सूरज प्रकाश
हजारी लाल शर्मा
बालचन्द्र शर्मा
गिरीधर शर्मा चतुर्वेदी
हरिदेव जोशी
कपूरचन्द्र कुलिश
उदयपुर गजट (1890)
बालहित (1935) कालूलाल श्रीमाली
साप्ताहिक ‘राष्ट्रदूत हजारी लाल शर्मा
बालपत्र किलकारी (1948) दीपचन्द छंगाणी।
भारत मार्तड
बालपत्र खिलौना' (1935के रघुनन्दन
कायस्थ व्यवहार (1884)
मुकुल
डॉ. मैरूलाल गर्ग
बालवाटिका
राजस्थान के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक
राजस्थान के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक
rajsthan के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक |
Maharashtra (महाराष्ट्र)
नागपुर गजट (1870
सरस्वती विलास (1890)
किसानी माला (1909
नवभारत (1947)
हिन्दी केसरी (1905)
लोकमत (1939)
प्रणवीर (1920
मारवाड़ी (1911)
समाज सेवक (1921)
आलोक (1936)
श्रमजीवी (1923)
नन्द किशोर
माधवराव स्प्रे
विद्या वाचस्पति
सतीदास मून्दडा
इन्द्रदत्त शर्मा
राधामोहन गोकुलजी
जीडी अग्रवाल
महाराष्ट्र के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक
महाराष्ट्र के मुख्य पत्र-पत्रिकाएं व उनके सम्पादक |
दिल्ली व अन्य राज्यों में पत्रकारिता के विकास के लिए अगला चैप्टर अभी पढें
Journalism and mass communication के मॉडल्स - अभी पढें
Mass Communication की परिभाषा, अर्थ, महत्व व माध्यम- अभी पढें
Journalism का अर्थ, परिभाषा, क्षेत्र- अभी पढें
Journalism and mass communication के मॉडल्स - अभी पढें
Mass Communication की परिभाषा, अर्थ, महत्व व माध्यम- अभी पढें
Journalism का अर्थ, परिभाषा, क्षेत्र- अभी पढें
0 Comments