History gk in hindi Most Important Questions Answers
Aagra shahar ki sthapana kisne ki
History gk in hindi
|
History gk in hindi, ssc, cgl, upsc, railway, police, bank exam important questions
History gk in hindi
1. तराईन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के मध्य कब हुआ था ?
A) 1191 ई. में
2. तराईन का द्वितीय युद्ध पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के मध्य कब हुआ था ?
A) 1192 ई. में
3. फारस के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो एंव अमीर हसन निम्न में से किसके दरबारी कवि थे ?
A) बलबन
4. गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई. में किसने की थी ?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
5.13 जून 1290 ई. खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी ?
A) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने
6. हजार खम्भा महल का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
7. मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में दक्षिण में हरिहर एंव बुक्का नामक दो भाइयों ने 1336 ई. में किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की
A) विजयनगर
8. किस शासक के शासनकाल में सबसे अधिक दासों की संख्या थी ?
A) फिरोज तुगलक
9. दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
A) फिरोज तुगलक
10. तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ?
A) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
11.निम्न में से सैय्यद वंश का संस्थापक किसे माना जाता हैं ?
A) खिज्र खां
12. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
A) बहलोल लोदी
13. 1504 ई. में आगरा शहर की स्थापना किसने की ?
A) सिकन्दर लोदी
14. इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था |
A) 1526 ई. में
15. 1448 ई. में चित्तौड़ में विजय स्तम्भ की स्थापना किसने की थी ?
A) राणा कुम्भा
16. हल्दीघाटी का युद्ध राणा प्रताप और अकबर के बीच कब हुआ था ?
A) 1576 ई.
17. सन् 1601 ई. किस शासक ने खानदेश को मुगल साम्राज्य में मिलाया था ?
A) अकबर
18. शेख बुरहानुद्दीन गरीब ने 1340 ई. में दक्षिण भारत के क्षेत्रों में चिश्ती सम्प्रदाय की शुरुआत की,इसका मुख्य केन्द्र कहा पर था ?
A) दौलताबाद
19.भारत में कौन सी शताब्दी में भक्ति आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
A) छठी शताब्दी
20. पल्लव राजा महेन्द्रवर्मन ने कौन सा धर्म स्वीकार किया था ?
A) शैवधर्म
0 Comments