जानिए कौन सा यन्त्र क्या काम आता है? Scientific Equipment | Science Gk

वैज्ञानिक उपकरण व उनका उपयोग 

( Scientific Equipment And Use )


( Scientific Equipment And Use )
( Scientific Equipment And Use )



जानिये महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण (यन्त्र) और उनका क्या उपयोग (यूज़) है । यह लिस्ट आपके science gk से सम्बंधित questions में उपयोगी हो सकती है।


Science gk in hindi


1)अल्टीमीटर  - उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

2) अमीटर  - विद्युत् धारा मापन


3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन


4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना


5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना


6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन


7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन


8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी


9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन


10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी



11) कैपिलर्स → कम्पास

12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन


13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना


14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण


15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना


16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन


17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु


18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना


19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।


20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है




21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।

22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन


23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन


24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन


25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन


26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु


27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु


28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र


29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र


30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक



31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र

32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन


33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना


34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र


35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन


36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में


37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र


38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य


39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र


40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त


41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र

42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना


43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना


44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां


45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक


46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र


47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक


48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक


49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु


50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु


51) स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।


52) जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन


53) डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु


54) डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र


55) डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु


56) थर्मामीटर → ताप मापन हेतु


57) थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु


58) हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु


59) हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना


60) स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना


61) राडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना

62) माइक्रोमीटर → अति लघु दूरियां नापना


63) मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना


64) बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण


65) बैरोमीटर → वायुदाब का मापन


66) हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना


67) हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना


68) स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना


69) वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना


70) वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना


71) लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना


72) रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।


73) रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन




                  English translation

To notify altimeter altitude scientific instruments → 2) measurement of the electric current ammeter → 3) Measurement of aerially Anemometer → 4) Improve Srvnskti Odiofon → 5) to view distant objects Bainakyulr → 6) measures the atmospheric pressure Barograf → 7) plant growth recorded Krescograf → 8) → chronometers elicit precisely the right time to be placed in the ship clock 9) Measurement of heart cardiograph → 10) → cardiogram cardiograph ally in the task of 11) → Compass Kapillers 12) Measurement of Ntikon Dipasrkil → 13) → Dynamo convert mechanical energy into electrical energy 14) → Ipidiascop screen projection films 15) to measure the depth of the sea Fadomitr → 16) → very low electric current measurement Glvnomitr 17) → Gadgarmulr business information to take the presence of nuclear particles 18) measure the density of gas manometers → 19) → Maikrotoms Anuvikshniy examination of an object is divided into smaller parts for. 20) → odometer indicates the distance covered by car. 21) → underwater periscope external objects are observed. 22) Photometer → brilliance of light measurement 23) → extremely high temperature pyrometer measurements 24) → radiometer measures the radiation energy Vikarit 25) → quake measuring Sijmomitr 26) to know the height of the planets Sekstent → 27) to change the AC voltage transformer → 28) → teleprinter telegraph automatically print information from a device 29) → taximeter fare in taxis indicating instrument 30) → motorboat business aircraft tachometer Vegmapak 31) aids in seeing distant objects Telescope → 32) → gyroscope rotates the object of study of dynamics 33) → water present in the oil fields find Grevimitr 34) present on gramophone records, sound re-tell a device → 35) Kaymograf → blood pressure, the study of beats 36) As television screens Kaynescop → 37) → short distance measuring equipment callipers 38) acts of Ushmamapan calorimeter → 39) → carburetor petrol engine sending device in a certain portion of air 40) used to sense the direction the compass → 41) indicating the direction of the instrument Vidyutdhara Kmputetr → 42) → opaque images on screen show Apikayscop 43) → Apidoscop show images on screen in cinema 44) mechanical ladders moving escalator → 45) → Aksiyromitr aircraft Vegmapak 46) the intensity of sunlight measurements Aktiaomitr → 47) Weight v density measurement of gases Ayromitr → 48) → electric energy accumulator container 49) electrical or mechanical vibration to notify Osilograf → 50) → stethoscope to study the motion of the heart, lungs persons 51) the intensity of blood pressure in the arteries → Sfignomanomitr make known .. 52) → Zeta zero nuclear combination Urgatap 53) Daniel cell electric power flowing through the circuit to → 54) → Dictaphone to record conversations with the re-telling machine 55) When the blood treatment dialysis for kidney failure → 56) → thermometer for measuring temperature 57) to maintain a stable temperature thermostat → 58) to determine the height above sea level Hipsomitr → 59) → underwater hydrophones sound renumber 60) spectrometer to determine the refractive index of light → 61) → fluids hydrometer to determine the relative humidity 62) hygrometers, relative humidity of the air to make known → 63) on the screen three-dimensional image to appear as the stereoscope → 64) → Wandigraf generator to generate high potential difference 65) measuring the potential difference Voltameter → 66) to measure the purity of milk lactometer → 67) → Rifraktomitr make known refractive index medium. 68) rain gauge to measure the amount of rain → 69) → vehicle engine cooling radiator 70) refrigerator; keep cold foods in particular :: 71) → aircraft Locating Radar 72) → micrometer gauge tiny distances 73) → sound megaphones carry on remote locations 74) → electric energy storage battery 75) Measurement of barometric air pressure

Comments

Popular posts from this blog

Research Meaning, Definition, Objectives शोध अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य एवं महत्व mass communcation notes

जनसंपर्क का अर्थ, परिभाषा, महत्त्व Public Relation Meaning, Definition | PR In Journalism and Mass Communication

समाचार के प्रकार Types of news | mass communication notes in hindi