Nice Shayari In Hindi
1. मालूम होता तुझे चाहने की इतनी बड़ी सज़ा होगी,
खुदा की क़सम पहले सज़ा लेते फिर तुझे अपना बना लेते ।।
2. बेशक तू बदल ले अपने आप को लेकिन ये याद रखना तेरे हर झूठ को मेरे सिवा कोई समझ नहीं सकता।
3. देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं;
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं;
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर;
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
4. उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
4. उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
5. क्या खाक तरक्की की आज की दुनिया ने,
मरीज-ए-इश्क़ तो आज भी ला-इलाज बैठे है।
वो सब उसका हुस्न देखते रहे, और मैं उसकी मजबूरी।।
7. जिस नजाकत से... ये लहरें मेरे पैरों को छूती है,
यकीन नहीं होता... इन्होंने कभी कश्तियाँ डुबोई होंगी।
8. निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह, ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के।
9. कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना,
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा।
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा।
10. मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
11. कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
12. भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना, यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है!
12. भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना, यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है!
13. ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो, बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो..!!
14. चेहरा बता रहा था कि मारा है भूख ने,
सब लोग कह रहे थे कि कुछ खा के मर गया।
* सोशल मीडिया से एकत्रित *
0 Comments